सोनो, शनिवार की सुबह सोनो चकाई मुख्य मार्ग एन एच 333 के बटिया जंगल की घाटी स्थित चिरैन पुल के समीप एक 10 चक्का ट्रक वाहन संख्या WB 19 j 9477 के दुर्घटना हो जाने से ट्रक वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया वहीं चालक को आंशिक रूप से चोटें आई है । ट्रक चालक सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत खपरिया गांव निवासी बबलू यादव ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बर्धमान से चावल लोडकर बिहार के कौआकोल जा रहे थे तभी अचानक जमुई जिला अंतर्गत बटिया जंगल की घाटी में प्रवैश करते ही वाहन का ब्रेक फैल हो गया जिस कारण संतुलन बिगड़ गया और दुर्घटना हो गई है ।
(संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)
बटिया जंगल की घाटी स्थित चिरैन पुल के समीप, चावल से भरी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
