🔴महेश्वरी गांव की दर्जनों महिलाएं पैक्स मेम्बर बनने के लिए जिला सहकारिता कार्यालय जमुई का लगा रही है,चक्कर
🔴ऑनलाइन आवेदन आवेदन देने के उपरांत भी कोई सुनवाई नहीं
सोनो, प्रखंड के महेश्वरी पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांव की तकरीबन चार दर्जन महिलाएं पैक्स मेम्बर बनने के लिए पिछले क्ई माह पूर्व से लगातार जिला सहकारिता कार्यालय जमुई का चक्कर लगा रही है, लेकिन महिनों गुजर जाने के उपरांत भी सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई है । महिलाओं ने बताया कि पैक्स मेम्बर बनने के लिए पहली बार सहकारिता कार्यालय जमुई पहुंचा तो कार्यालय के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि आप सभी लोग ऑनलाइन लाईन आवेदन जमा करें । पदाधिकारियों के निर्देश पर हम सभी लोग ऑनलाइन लाईन आवेदन जमा किया, लेकिन महिनो व्यतित हो जाने के बाद भी अब तक हम लोगों को पैक्स मेम्बर मे नहीं जोड़ा गया है, जो चिंता जनक बिषय हे ।
महेश्वरी गांव के समाज सेवी नटवर सिंह बताते हैं कि सरकार के निर्देशानुसार हरेक घरों से पैक्स मेम्बर बनना है , लेकिन स्थानीय पैक्स अध्यक्ष के साथ सहकारिता पदाधिकारी की मिली भगत से वेसे लोगों को पैक्स मेम्बर चयनित किया जाता है, जो पैक्स अध्यक्ष का खास एवं निजी व्यक्ति हो , उन्होंने बताया कि महेश्वरी पंचायत में बनाए गए पैक्स मेम्बरों की जांच की जाय तो एक एक घरों में पांच-पांच व्यक्तियों को पैक्स मेम्बर बनाया गया है,जबकि 75 प्रतिशत घरों के लोगों को पैक्स मेम्बर बनने से विमुख कर दिया गया है । यहां बताते चलें कि महेश्वरी पंचायत की सैकड़ों महिलाएं पैक्स मेम्बर बनने के लिए आधी दर्जन से अधिक बार सहकारिता कार्यालय जमुई का चक्कर लगा लगाकर थक चुकी है। लेकिन पदाधिकारीयों द्वारा इन महिलाओं को आज तक पैक्स मेम्बर नहीं बनाया गया ।
( संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)