सोनो, पुलिस अधीक्षक डाक्टर इनामुल हक मेंगनु अचानक पहुंचे सोनो थाना। इस दौरान उनके साथ झाझा डीएसपी भास्कर रंजन , इंस्पेक्टर सुशील कुमार , क्राइम रिडर मुरारी जी एवं गोपनीय रिडर सरफराज अहमद शामिल थे । एस पी मे़गनु के सोनो थाना पहुंचते ही उन्होंने सर्व प्रथम थाना परिसर को साफ सफाई करने का निर्देश देते हुए सभी पेंडिंग पड़े केस रजिस्टर की जांच शुरू कीये ।
देखें वीडियो
जिसमे सोनो थाना परिसर के सभी पदाधिकारियों ओर कर्मियों की ड्रेस कोड , गुण्डा पंजी , निरिक्षक पंजी , दागी पंजी , खतियान पंजी , सीडी पंजी ,डाक निष्पादन , मासिक अपराध आंकड़ा ,चोंकीदार पंजी , अल्फा बेडीकल पंजी , एम ओ इन्डेक्स , डकेती पंजी , लुट पंजी , अपहरण पंजी , नक्सल पंजी , तख्ती संधारण , आर्म्स रजिस्टर , युडी रजिस्टर , गिरफ्तारी पंजी , अप्राथमिकी पंजी , अनुसंधान पंजी , वारंट तामिला पंजी , जन शिकायत पंजी , बैतामिला वारंट पंजी ,मालखाना , विधि व्यवस्था डयुटी पंजी , निर्गत पंजी , प्राप्ति पंजी तथा वारंट पंजी आदि की जांच शुरू किया गया ।
मौके पर सोनो थाना अध्यक्ष राजेश कुमार , एस आई मृत्युंजय कुमार पंडित एवं उपेंद्र सिंह तथा चितरंजन कुमार , ए एस आई राम प्रकाश राम एवं मो० तैयब तथा जितेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे । बताते चलें कि एस पी डा० इनामुल हक मेंगनु के अचानक सोनो थाना पहुंचते ही पदाधिकारीयों मे हडकंप मच गई ।
( संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)