सोनो , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रखंड संयोजक विकास सिंह की जन्म दिवस के शुभ मौके पर प्रखंड इकाई सोनो के कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम कर समाज को एक प्रेरणा दायक संदेश दिया गया । प्रखंड संयोजक विकास सिंह ने बताया कि आज के युवा पीढ़ी तैजी से पश्चिमी सभ्यता को अपना रही है , उन्होंने बताया कि कैंडल बुझाकर अंधेरा करना ओर केक काटना यह पश्चिमी सभ्यता का परंपरा है और हमारे भारतीय संस्कृति में उजाला करना ही प्रकृति को प्रधानता दी गई है । इसी सोच के साथ पौधारोपण कार्यक्रम किया गया है ।
मौके पर उपस्थित संघ के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरज बरनवाल ने बताया कि हम सभी इस पृथ्वी पर मेहमान बनकर आये हैं , यहां हमें सब कुछ मुफ्त में मिल रहा है, जिस कारण अपने जन्म दिवस के मौके पर पौधारोपण कार्य अवश्य करें,ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे । समाज सेवी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण को सुधारने ओर बिगाड़ने के लिए मानव ही जिम्मेदार है । पर्यावरण के प्रति बढ़ती खतरे को रोकने और इसे सुरक्षित करने के लिए लोगों मे जागरूकता पैदा करना बेहद जरुरी है । उन्होंने संगठण के इस सोच को अन्य समाजिक संगठनों को अपनाने की बात कही ।
(संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)