सोनो, विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह सोमवार को अपने सहयोगियों के साथ चकाई विधानसभा क्षेत्र के चरका पत्थर थाना अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर जन संपर्क अभियान चलाया । दौरा किये गये गांवों में छुछनरिया पंचायत एवं शारेबाद पंचायत के अगाहरा , चपरी , तहबला , साबैजोर , पंजिया , भगवाना तथा चरैया आदि गांव शामिल है । इस दौरान विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुनने के उपरांत जिला पदाधिकारी जमुई से दुरभास पर बात कर अविलंब निदान करने का सुझाव दिये ।
बताते चलें कि विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने पुरे जोश व खरोश के साथ उनका स्वागत किया । ज्ञात हो कि बिते दो माह पूर्व से जारी लॉक डाउन के दौरान श्री सिंह ने एक सक्रिय नेता के रूप में कोरोना जैसी महामारी का परवाह किए बिना भी निरंतर जनता के बीच रहे एवं खुद को भी सुरक्षित रखा । जन संपर्क अभियान में विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह के साथ पी पी वाई कॉलेज के प्रोफेसर शंभु प्रसाद यादव के अलावा मुरारी सिंह , भास्कर सिंह , बमबम पॉडेय , नीरज कुमार , पप्पु सिंह , श्याम सुंदर साह तथा प्रमोद दास आदि लोग शामिल थे ।
( संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)
विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह के द्वारा चकाई विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान
