सोनो,जमुई चकाई मुख्य मार्ग के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाला बटिया जंगल की घाटी स्थित चिरेन पुल के समीप बिति रविवार की देर रात नकाबपोश लुटेरों ने हथियार के बल पर तकरीबन 10 से 15 वाहनो को रुकवाकर एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति लुटकर चंपत हो गया । पश्चिम बंगाल के आशनसोल से सिमेंट लोडकर बिहार के लखीसराय जिला अंतर्गत सुर्यगढ़ा जा रहे एक 10 चक्का ट्रक वाहन संख्या WB 37 B 2863 के चालक गया जिले के कोंच थाना अंतर्गत मुरारबिहा गांव निवासी सत्यनारायण कुमार ने बताया कि सभी लुटेरों ने अपने अपने मुख पर रुमाल आदि से ढक रखा था एवं सभी लुटेरे पिस्टल , छुरा एवं लाठियों से लैस थे । उसने बताया कि लुटेरों ने पिस्तोल की कुंडा एवं लाठियों से पिटकर बुरी तरह घायल दिया एवं पास में रखा नगदी दस हजार चार सौ रुपए लुट लिया ।
झाझा थाना क्षेत्र के एकडारा पत्ता गांव निवासी ट्रक चालक सिकंदर पासवान ने बताया कि ट्रक वाहन संख्या बी आर 46 सी 4737 पर दुमका से चिप्स लेकर जमुई जाने के क्रम में बटिया जंगल की घाटी में प्रवेश करने के उपरांत काफी उंची चढ़ाई होने के कारण ट्रक काफी धीमी गति से चल रहा था , तभी अचानक चार नकाबपोश लुटेरे ट्रक की खिड़की पर लटक गया और पिस्तोल का भय दिखाकर वाहन को रुकवाया ओर लाठियों से पिटने लगा , साथ ही लुटेरों ने अपने हाथ में लिए पिस्तोल को कनपटी पर सटाकर 2 मोबाइल ओर 25 सौ रुपये नगद तथा नया शर्ट 2 पीस एवं नया जिंस पेंट 2 पीस तथा डीजल टंकी का चाभी ले लिया ।
देखें वीडियो
। लुटे गये मोबाइल मे लगा सीम नंबर 8809627047 एवं 7827458965 है। उसने बताया कि रविवार की रात तकरीबन 9:30 बजे से 11 बजे तक बेख़ौफ़ लुटेरों ने 10 से 12 छोटी बड़ी वाहनों से तकरीबन एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति लुटकर जंगल की ओर भाग निकले। इस दौरान लुटेरों द्वारा किए गए मारपीट से ट्रक चालक सत्यनारायण कुमार का बांया हाथ एवं गाल का दाहिना भाग बुरी तरह जख्मी हो गया । लुटपाट के बाद ट्रक चालक अपनी वाहन लेकर झाझा की ओर जा रहे थे, तभी अचानक बेलाटांड़ गांव स्थित एक लाइन होटल के समीप विपरीत दिशा से आ रही सोनो थाना की पुलिस पैट्रोलिंग वाहन को रोककर लुटेरों द्वारा किए गए मारपीट एवं लुट की जानकारी पुलिस को दी ।
( संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)