सोनो जिला उद्योग केंद्र जमुई के महा प्रबंधक नरेश दास अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय सोनो पहुंचे । उन्होंने लॉक डाउन के दौरान अन्य प्रदेश से कार्य कर वापस अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए सोनो प्रखंड से कुल 10 प्रवासियों का चयन किया । चयनित प्रवासियों मे बैहरवा तरी गांव के समीम अंशारी , जुमरात अंशारी , आविद अंशारी एवं सद्दाम अंशारी , कोनियॉ गांव के कमरुद्दीन अंशारी , गुलाम अंशारी , रियाज अंशारी एवं बाबुडीह गांव के तौहीद अंशारी तथा लोहा गांव के रवि कुमार एवं सिकंदर यादव शामिल हैं । इसी प्रकार झाझा प्रखंड से 37 एवं चकाई प्रखंड से कुल 05 मजदूरों का चयन किया गया है ।
विज्ञापन
महा प्रबंधक नरेश दास ने बताया कि जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार जमुई के निर्देशानुसार चयनित सभी प्रवासी मजदूरों को रेडीमेड गॉरमेंट मे रोजगार मुहैया कराई जायेगी । इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र जमुई के महा प्रबंधक नरेश दास के साथ उधोग विस्तार पदाधिकारी अमरीश आनंद , प्रधान लिपिक अशोक कुमार चौधरी तथा डाटा इंट्री ऑपरेटर संतोष कुमार एवं सहयोगी के रूप में महे़श रविदास शामिल थे ।
(संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)