🔴 महामारी की आड़ में रेलवे को बेचना बंद करे मोदी सरकार-बाबू साहब
🔴 रेलवे के 50 प्रतिशत पद खत्म करने का फरमान वापस लो सरकार-कंचन रजक
झाझा, रेलवे निजीकरण और 50 प्रतिशत सीट खत्म करने के मोदी सरकार के तानाशाही फरमान को वापस लेने को लेकर छात्र संगठन आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा ने राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस के तहत झाझा प्रखंड अंतर्गत नरगंजो मे आयोजित किया गया. इस प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता इंकलाबी नौजवान सभा के प्रखंड सचिव कंचन रजक ने किया. अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा रेलवे के 50 प्रतिशत पद खत्म करने का तानाशाही फरमान वापस ले सरकार नही तो आने वाले दिनों में ये तानाशाही सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा.
विज्ञापन
वही सभा को संबोधित करते हुए आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने कहा की मोदी सरकार ने 150 से अधिक प्राइवेट ट्रेनें को चलाने देने और रेलवे की 50 प्रतिशत पदों को खत्म करने का फैसला किया है. सरकार का यह फैसला देश की रीढ़ पर चोट करने जैसा है. ये सरकार रेलवे को कुछ चंद कॉर्पोरेट घराने के पास बेच देना चाहती है. देश का छात्र-नौजवान इसे कत्तई नहीं होने देगे वही मौके पर गुलटेन, सोनू,मोहन,मुन्ना,मनोज,जगदीश सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे
(संवाददाता मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट)