सोनो, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों में दीन प्रतिदिन लगातार बढ़ती जा रही है , वहीं लॉक डाउन की समाप्ति के बाद सोनो प्रखंड के लोगों द्वारा कोविड 19 की प्रवाह किये बिना बेखबर शोसल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है । व्यवसाय वर्ग के लोग हों, चाहे वाहन चालक , यात्री हो या ग्राहक सभी इस जानलेवा बिमारी कोरोना को नजर अंदाज करते हुए, बिना मास्क पहने एवं एक दुसरे से दुरी बनाकर रहने की परवाह किये बिना, किसी भय के सोनो , खपरिया , बटिया आदि बाजारों एवं चौक चौराहों तथा सड़कों पर चहल कदमी करते हुए शोसल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है । साथ ही बैंक परिसर के बाहर खड़ी ग्राहकों को देखने से ऐसा प्रतित होता है, मानो उन लोगों को कोविड 19 की जानकारी नहीं है, या फिर उन्हें कोरोना से कोई खतरा नहीं है ।
विज्ञापन
ऐसी परिस्थिति मे प्रशासन के द्वारा अविलंब कोई कड़ा स्टेप नहीं लिया गया तो कोविड 19 का खतरा अपनी सीमा रेखा को पार करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता । ज्ञात हो कि आये दिन यात्रियों को ढोने वाली वाहनों के चालक द्वारा बिना मास्क का प्रयोग किये, अपनी-अपनी वाहनों पर सवारियों को बोरे मे भरी गई सामग्री की तरह भरकर ले जाते हुए देखा जा रहा है। जो आगे चलकर प्रशासन के लिए एक चुनौती भरा कार्य हो सकती है । बताते चलें कि बिति दो दिनों पूर्व सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत कैबाली गांव एवं सोनो बाजार से सटे रावानी टोला मे एक-एक करोना संक्रमित पाये गये हैं। जिस कारण प्रशासनिक स्तर पर उक्त गांव को सील कर दिया गया है ।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट