जमुई जिले में फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते जमुई के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जिले में 11 जुलाई से 15 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया था. अब बिहार सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे प्रदेश में 15 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है, अब बिहार में 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की दुकान खुली रहेंगी. सरकार ने अनलॉक 2:00 के दौरान देश में कई चीजों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की शुरुआत कर दिया था, लेकिन संक्रमण तेजी से बढ़ता ही चला जा रहा है. इस को ध्यान में रखते हुए, बिहार सरकार ने फिर से लॉकडाउन लगाया है, इस बार का लॉकडाउन काफी सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया गया है.कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार सरकार का बहुत ही कड़ा कदम है.
विज्ञापन
जमुई टुडे की टीम पूरे जिले में चल रहे लॉक डाउन की खबर दिखा रहा है. आज हमारे संवाददाता विरेंद्र कुमार लक्ष्मीपुर, धमना से लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे. इस दौरान ना ही लक्ष्मीपुर में और ना ही धमना में पब्लिक मास्क लगाकर घूम रही थी, और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. दोनों जगह खाने पीने की दुकान बेधड़क खुली हुई थी. हमारे संवाददाता द्वारा लोगों को जागरूक भी किया गया और बताया गया कि कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है इससे सावधान रहने की जरूरत है
देखिए बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट का वीडियो
हमारे संवाददाता विरेंद्र कुमार ने जदयू नेता एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत से इस संबंध में बात किया, श्री दामोदर रावत ने कहा कि कोरोना सबसे बाद में जमुई जिला में आया था लेकिन धीरे-धीरे जमुई में संक्रमण बढ़कर 200 के पार पहुंच गया है.साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि, आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,मास्क पहन के ही बाहर निकले, सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, उन्होंने वैसे दुकानदारों से भी अपील किया जो इस लॉकडाउन में अनावश्यक दुकान का परिचालन कर रहे हैं, वैसे दुकानदारों के लिए उन्होंने कहा आप भी समाज के सभ्य व्यक्ति हैं आप की भी जिम्मेवारी है कि इस संकट काल में अनावश्यक दुकान ना खोलें.