सोनो, निवर्तमान विडियो रवि जी एवं सोनो बाजार स्थित रवानी टोला में क्ई लोगों को कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आने की सुचना पर प्रखंड पदाधिकारीयों एवं कर्मियों के अलावा सोनो बाजार के लोगों मे दहशत फैल गई है , लिहाजा सोनो बाजार पुर्ण रुप से बंद कर दी गई है। वहीं प्रखंड मुख्यालय के मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया गया है । अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे ने बताया कि लॉक डाउन का सख्ती से अनु पालन करने के लिए प्रखंड कार्यालय में होने वाले जनहित का कार्य पर रोक लगा दी गई है । उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय खुले रहेंगे जिसमें सिर्फ विभागिय कार्य संचालित किये जायेंगे ।
विज्ञापन
बताते चलें कि सोनो बाजार से सटे क्ई टोलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। वहीं बिती सोमवार को प्रखंड मुख्यालय सोनो मे नये BDO के आगमन के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। जहां पर प्रखंड मुख्यालय के सभी पदाधिकारी गण एवं कर्मियों के अलावा स्थानीय दर्जनों लोगों की उपस्थिति में निवर्तमान BDO रवि जी को फुल माला पहनाकर सम्मान पुर्वक विदाई किया गया था। वहीं नये विडियो के रूप में अपनी योगदान करने आई महिला BDO ममता प्रिया का स्वागत किया गया था । बताया जाता है कि विदाई समारोह के समाप्त होने से कुछ ही समय के उपरांत निवर्तमान विडियो रवि जी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था , जिस कारण विदाई समारोह में शामिल लोगों मे भय का माहौल व्याप्त हो गया है ।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट
