🔴 निरीक्षण के दौरान अस्पातल प्रबंधन के चिकित्सकों की बेहतर कार्यशैली की जिलाधिकारी ने की सराहना
गिद्धौर, प्रखंड के दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी श्री कुमार के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. एनामुल हक मेगनु, जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजयेन्द्र सत्यर्थी, डीपीएम शुधांशू लाल, केयर इंडिया के संजय कुमार, दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी, चिकित्सक डॉ. बिपल कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. स्वेता कुमारी, फार्मसिस्ट शशिभूषण प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक प्रियदर्शनी कुमारी के अलावे कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
अस्पताल निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने अस्पातल के कोविड केयर यूनिट का जायजा लिया और पहले 23 बेड का था अब उसे बढ़ा कर 40 करने को कहा गया।
अस्पताल प्रभारी रामस्वरुप चौधरी एवं चिकित्सक डॉ. बिपुल कुमार से अस्पातल में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों के चिकित्सा से जुड़े शेड्यूल व मरीजों को दी जाने वाली आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं व सुविधाओं की मौके पर जानाकरी ली. इस मौके पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार, अवर निरीक्षक मसीह चरण कुजूर,मनोज कुमार सिंह सहित जिला व स्थानीय पुलिस बल व स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मी मौजूद थे.
सदानन्द कुमार की रिपोर्ट