जमुई के पुष्पांजलि अस्पताल में प्रीति बाला को प्रसव के लिए एडमिट कराया गया था, मरीज की हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल ने मरीज को पटना के लिए रेफर कर दिया था पटना में इलाज के दौरान मैक्स हॉस्पिटल में मरीज की मौत हो गई थी.
इस मामले में जमुई जिले में काफी तूल पकड़ा हुआ है. परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल में सही से इलाज नहीं किया जिसके वजह से हमारी मरीज की हालत बिगड़ी और जान चली गई. इस मामले में परिजनों द्वारा काफी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. हॉस्पिटल के ऊपर परिजनों ने एफ आई आर भी दर्ज कराया है.
इन्हीं सब आरोपों को खंडन करने के लिए पुष्पांजलि अस्पताल के डॉक्टर प्रीतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों को बेबुनियाद बताया. डॉ प्रीतम ने कहा मरीज की हालत पहले से ही बिगड़ी हुई थी.
हमारी जमुई टुडे की टीम ने इस मामले में परिजनों से भी बात किया और हॉस्पिटल प्रशासन के भी बातों को रखा है. खुद देखिए और समझिए क्या था मामला.
देखिए जमुई टुडे की पूरी रिपोर्ट
इस रिपोर्ट को बनाने में जमुई टुडे की टीम से कुमार नेहरू वीरेंद्र कुमार और धर्मेंद्र कुमार का सहयोग रहा.