सोनो, इन दिनों सोनो प्रखंड क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ रही कोविड 19 मरिजों की संख्या को देखते हुए सोनो चकाई मुख्य मार्ग एन एच 333 के औरैया गांव के समीप स्थित एकमात्र अन्नपूर्णा पैट्रोल पम्प पर सक्रियता बढ़ा दी गई है । पैट्रोल पम्प पर पैट्रोल और डीजल लेने आये सभी वाहन चालकों को पंप के मैनेजर टिंकू सिंह के द्वारा ग्राहकों का टेंप्रेचर की जांच करना प्रारंभ कर दिया गया है । बताते चलें कि मैनेजर श्री सिंह के द्वारा मेडिकल इंफ्रारेड थर्मामीटर के द्वारा ग्राहकों को उनके बॉडी का ताममान की जांच करने के उपरांत डीजल व पैट्रोल मुहैया कराई जा रही है, ताकि इस महामारी कोविड 19 से पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों को बचाया जा सके।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट
कोविड-19 से कर्मचारियों को बचाने के लिए औरैया के पेट्रोल पंप पर ग्राहकों का टेंपरेचर जांच कर दिया जाता है तेल
