गिद्धौर, सेवा पंचायत के निचली सेवा गांव मे लगभग एक साल से ट्रासफार्मर के पास तार की स्थिति इतनी खराब है, कि ग्रामीणों को कई बार चन्दा देकर जर्जर तार जो कि बराबर टूट जाता था, उसे मिस्त्री से ठीक करबाना पड़ता था।
जब ग्रामीणों के द्वारा कई बार जेई को सूचना मोबाइल फोन के माध्यम से दिया तो उन्होंने बोला कि बहुत जल्द तार को बदल दिया जायेगा लेकिन अभी तक काम नहीं किया गया ।
ग्रामीणों का कहना है कि तार की स्थिति इतनी जर्जर है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन बिजली विभाग इतनी लापरवाह है कि हम लोगों ने कई बार बिजली विभाग को सूचना दिया, लेकिन अभी तक तार बदलने का कार्य नहीं किया गया।
जबकि सरकार के द्वारा जो भी बिजली बिल ग्रामीणों को देना पड़ता है,वह हर महीने उन्हें दिया जा रहा है लेकिन इस जर्जर तार को विभाग द्वारा नहीं बदलना आने वाले खतरे की ओर आगाह करता है। अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसके जिम्मेदार कौन होगा। तार की वजह से रात में ग्रामीणों को को कई बार परेशानी हो चुकी है, तार टूट जाने के कारण इस गर्मी में इतनी परेशान हो रही है कि बिजली विभाग बिल्कुल लापरवाह है ,और कई ग्रामीण इस मामले में उग्र हो गये ।
जब ग्रामीणों ने गिद्धौर के बिजली विभाग के जेई को फोन किया तो उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि कल तक तार को बदल दिया जायेगा। लेकिन ग्रामीणों को आश्वासन पर भरोसा नहीं है। इस तरह के वादे पहले भी विभाग द्वारा किया जा चुका है।
विभाग को तार सुधारने का आग्रह गांव के सुधीर साब, रंजीत साब, नन्दू साब, गणेश यादव, सुभाष यादव, नबल साब ,संतोष कुमार, नीरज कुमार, ललन साब, नागो यादव, नागो साब, मनोज पंडित,मुरारी पंडित, तथा अन्य लोगों ने किया।
सदानंद कुमार की रिपोर्ट