प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे धांधली का उच्चस्तरीय जॉच करे सरकार-बाबू साहब
खैरा प्रखंड अंतर्गत माँगोबन्दर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे धांधली के खिलाफ आज माँगोबन्दर भाकपा माले शाखा कमिटी कि ने प्रतिरोध किया, इस प्रतिरोध का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के शाखा कमेटी के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने अध्यक्षता करते हुए कहा की गरीबों को आवास का लाभ नहीं मिल रहा है, एक भी माँझी समुदाय के लोगों को इस वर्ष के सूची में आवास का लाभ नहीं दिया गया है.
वही मौके पर उपस्थित छात्र संगठन आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने कहा की माँगोबंदर में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायक और बिचौलियों की मिलीभगत से जिस प्रकार लाभुकों से सरकारी खर्च के नाम पर हजारों हजार लूट हो रहा है, इसकी जानकारी भी प्रखंड के पदाधिकारियों को दिया गया है. इसके बावजूद भी किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया. माँगोबन्दर पंचायत में पक्का मकान वाले को प्रधानमंत्री आवस योजना का लाभ दिया जा रहा है, वही झुगी झोपड़ियों में रहने वाले मांझी,चौधरी समुदाय जिसकी एक बड़ी आबादी इस पंचायत में रहती है. वैसे लोगो को इस योजना से वंचित रखा गया है.पंचायत में चारों तरफ लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है.सरकार बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, कि हम सात निश्चय और मनरेगा के माध्यम से गरीबों को रोजगार उपलब्ध करा रहे लेकिन आज मनरेगा में तमाम काम आज जेसीबी मशीन द्वारा कराया जा रहा है. जिसके कारण मजदूरों मे भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. इस प्रतिरोध के माध्यम से सरकार और जिला प्रशासन को आगाह करते हुए कहना चाहता हूं, कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे लूट की उच्च स्तरीय जांच कराया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में भाकपा माले इसके खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी.
वही मौके पर उपस्थित प्रवीण पांडे ने कहा की एक महामारी के दौरान जहां गरीब भूखे मर रहे हैं. रोजगार चले गए हैं. वही जुलाई माह खत्म होने के बाद भी कार्ड धारी लाभुकों को अभी तक राशन नहीं दिया गया. सरकार से यह मांग करते हैं, कि जल्द से जल्द राशन उपलब्ध कराया जाए. इस प्रतिरोध सभा में चंद्रशेखर सिंह,सरदार मोदी, शांति देवी, वार्ड अध्यक्ष मिठू मांझी, रितल माँझी, संजय रविदास, राजेश रविदास,मंटू मोदी,कंचन रजक,गरीब मांझी, जुगल मांझी, चन्दर मांझी,टिमका माझी सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे. मुकेश कुमार की रिपोर्ट