सोनो, अयोध्या में श्रीराम भूमि पूजन की चल रही तैयारियों के बीच पूरे देश में जहां खुशी का माहौल है वहीं अनेकों प्रकार के कार्यक्रम निर्धारित हैं , हालांकि लॉकडाउन को देखते हुए सभी क्षेत्रों में कार्य सीमित दायरे में हो रहा है । इसी कड़ी में सोनो के राष्ट्रवादी युवाओं द्वारा बिति मंगलवार की देर शाम सोनो चौक पर विशाल भगवा ध्वज लहराया गया । यह भगवा ध्वज सीमित युवाओं की उपस्थिति में मंगलवार को संध्या समय ध्वजारोहण का मुहूर्त के अनुसार लॉकडाउन को देखते हुए सीमित लोगो की उपस्थिति में किया गया । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनो के खण्ड कार्यवाहक अभिषेक पाण्डेय उर्फ मोनू ने कहा कि राम मंदिर का संकल्प किसी एक व्यक्ति या संगठन का नहीं है । उन्होंने मंदिर निर्माण को पूरे देश और समाज का संकल्प बताते हुए कहा कि यह देश की ऊर्जा का केंद्र बनेगा चुंकि हिंदू समाज की आंतरिक शक्ति पर पूरा भरोसा है । कहा कि जिस तरह से मंदिर निर्माण की अब तक सारी बाधाएं दूर हुईं हैं, उसी तरह आगे भी कोई भी बाधाएं उत्पन्न नहीं होगी । हिंदू समाज सामर्थय वान और दानशील है। पूरे देश और समाज के संकल्प से राम मंदिर बनकर तैयार होगा । कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और राजस्थान की मरुभूमि से लेकर मणिपुर की पहाड़ियों तक यह संकल्प फैला हुआ है । भारत ही नहीं बल्कि भारत से बाहर रहने वाले भगवान राम के अनुयायियों का यह संकल्प है , यह संकल्प समस्त हिन्दू समाज का संकल्प है, जिस कारण सभी युवा पूरे जोश और जुनून के साथ लगे हुए हैं ।
विज्ञापन
मौके पर उपस्थित अभिषेक पाण्डेय , पंकज कुमार सिंह , बमबम पाण्डेय , मुकेश राय , विकास राय , भोलू सिंह , विवेक पलिवार , आनंद सिंह , बिक्की गुप्ता एवं हीरो सिंह आदि लोगों ने अशोक सिंघल एवं कोठारी बन्धु सहित समस्त शौर्य कारसेवकों को श्रद्धांजलि देते हुए मंदिर आंदोलन में उनके योगदान को याद किया गया । कहा कि हमारा सैंकड़ों वर्षों का समृद्ध इतिहास रहा है कि बाहरी आक्रमण के बावजूद हम हिंदू हैं यह कहने वाले लोग बचे हैं । भक्ति मार्ग पर चलने वाले तमाम साधु संतों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया एवं तमाम महापुरुषों ने भी भूमि और समाज की रक्षा के लिए बलिदान दिए , ऐसे देश में अनगिनत बलिदानियों की श्रृंखला रही है लिहाजा हमारा देश एक बार फिर से विश्व पटल पर गौरव प्राप्त करेगा । इस दौरान सभी युवाओं ने जय श्रीराम का नारा लगाया ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट