गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत के रजनबान्ध टोला में मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत कार्य किया जा रहा है ।गोबिन्दपुर और सेवा का माना जाय रोड़ गोबिन्दपुर से सेवा पंचायत को जोड़ती है।सड़क निर्माण कार्य चल रहा जिससे ठिकेदार के द्वारा हो रही कार्य से ग्रामीण असन्तुष्ट है । ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में पहले से ही दी गई मेटल को उखाड़ कर उसे ही दुबारा उपयोग में लाया जा रहा है।
वही ग्रामीण परमेश्वर यादव ,शंकर यादव, प्रकाश यादव, का कहना है कि सड़क में पूर्व दी गई मेटल को अगर उखड़ा जाता है तो नीचे मिट्टी बचेगी जो दलदली नुमा है, जिससे सड़क समय से पहले टूट सकती है, और सड़क पहले से कमजोर हो सकता है।
सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है, इस तरह से ग्रामीणों से में काफी रोष प्रकट किया गया है। बिरोध करते ग्रामीण इस प्रकार है प्रकाश यादव, रतु मांझी, परमेश्वर यादव, बिपिन कुमार, रबीन्द्र यादव, दीपक पांडेय, केलू सिंह,सुमित सिंह, छोटे सिंह,कांग्रेस यादव, शंकर यादव, आदि दजनों लोग मौजूद थे।
सदानंद कुमार की रिपोर्ट