सोनो, चरका पत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत ग्राम रजौन निवासी बिरेन यादव के द्वारा अपने ही गांव के स्व: हुरो यादव का पुत्र जदु यादव तथा जदु यादव का पुत्र नरेश यादव एवं उमेश यादव पर रजौन गांव के समीप स्थित मुंडमाला बहियार मे लगे धान का बिचड़ा पर कैमिकल डालकर जलाने का आरोप लगाते हुए चरका पत्थर थाना मे एक लिखित आवेदन देकर कानुनी कार्रवाई करने की मांग की गई है । दिये गये आवेदन मे कहा गया है कि बिते 10 दिनो पुर्व उक्त सभी आरोपी मेरे खेत मे लगा तकरीबन 50 कैजी 6444 नाम का धान के बिचड़े पर कैमिकल डालते हुए बिरेन यादव का पुत्र पुदिन यादव ने देखा , जिसे देख पुदिन यादव के पुछने पर आरोपियों ने बताया कि धान का बिचड़ा देख रहा हूं , लेकिन अगले ही खेतों पर लगे सभी धान का बिचड़ा जल चुका था ।
विज्ञापन
जिसकी सुचना गांव-समाज को दी गई ओर पंचायती करने का निर्णय लिया गया । पंचायत करने की निर्धारित समय पर उक्त आरोपियों ने ना सिर्फ पंचायती मानने से इंकार कर दिया बल्कि बिचड़ा के साथ साथ अन्य सभी खेतों पर लगे धान की फसल को जलाने की धमकी दी गई । जिसकी जानकारी आरोपियों द्वारा मोबाइल पर हुई वार्तालाप रिकार्डिंग से निकली । इस धमकी से व्याकुल हो पंचगणो के निर्देश पर चरका पत्थर थाना मे आवेदन देकर आरोपियों पर कानुनी कार्रवाई करने की मांग की गई है । चरका पत्थर थाना प्रभारी शंभु शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पिडित व्यक्ति के द्वारा आवेदन प्राप्त हुई है तथा जांच प्रकृया चल रही है ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट