🔴आवास पर्यवेक्षक आवास योजना में हुए धांधली की जांच को कर रहा बाधित- बाबू साहब
🔴आवास पर्यवेक्षक पर लगा धांधली का आरोप और वही कर रहे जाँच-माले
🔴गरीबो को आवास नही पक्के मकान वाले को प्रधानमंत्री आवास-माले
खैरा प्रखंड अंतर्गत माँगोबंदर पंचायत में पंचायत भवन के सामने दर्जनों की संख्या में माले कार्यकर्ता और ग्रामीण जनता ने उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले शाखा कमिटि के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने किया. सुभाष सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना मे हो रहे धांधली का हर रोज कोई न कोई भ्रष्टाचार हो रहा है.लेकिन कोई भी पदाधिकारी इस पर संज्ञान लेने को तैयार नही. इससे लगता है कि पूरी तरह से जिला प्रशासन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. वही मौक़े पर उपस्थित आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने कहा की केंद्र में बैठी मोदी सरकार कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है. ये सरकार पूरी तरह से गरीब विरोधी जहाँ ये बात करती है, की हमारी सरकार हर गरीबो जनको रहने को घर नही है, उन्हें आवास दिया जाएग. लेकिन वही माँगो बन्दर पंचायत में आवास योजना में इस कदर धांधली हो रहा है कि जिन लोगो के पास पक्का का मकान है,जिनके पास 5 विघा जमीन है, वैसे लोगो को आवास सहायक,और आवास पर्यवेक्षक जो आवास को भौतिक सत्यापन करता है. वह मोटा रकम लेकर पक्के मकान वालो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे रहा है. वही जो लोग गरीब है, जो डेली कमाता औऱ खाता है, जो झुगी-झोपड़ियों में गुजर बसर कर रहे है, जिनको रहने के लिए घर नही, खास कर के दलित और महादलित (मांझी, चौधरी,विशकर्मा ) समुदाय के लोग जिसकी एक बड़ी आवादी इस पंचायत में रहती है. उनको इस योजना से बंचित रखा गया है. एक भी व्यक्ति को इस वर्ष के प्रकाशित सूची में नाम तक नही है. सूची में वैसे लोग का नाम है,जिसके पास पहले से ही पक्के का मकान गाड़ी ओर पर्याप्त मात्रा में जमीन है.
विज्ञापन
पिछले दिनों माले के लगातार आंदोलन के माध्यम से उच्चस्तरीय जांच की मांग किया गया था. तब प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सिर्फ खाना पूर्ति करने के लिए और जनता को बलफ में डालने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जांच कमिटी का गठन किया गया था और उस जाँच में आवास पर्यवेक्षक और प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी को ही जॉच का जिम्मा दिया गया है. जबकि इस धांधली में आवास पर्यवेक्षक पर धांधली का आरोप है. उपाध्यक्ष बाबू साहब ने आगे कहा कि जो आवास पर्यवेक्षक पर धांधली का आरोप है.वह व्यक्ति जॉच कैसे कर सकता है. इसका साफ-साफ मतलब है, कि वह जाँच को बाधित करेगा और सही जांच नही होगा. आवास पर्यवेक्षक के रहते हुए निष्पक्ष जाँच की कल्पना नहीं की जा सकती है.भाकपा माले ये मांग करती है, कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए धांधली की जो कमिटि बनाई गई है. उस कमिटि से आवास पर्यवेक्षक को बाहर रखा कर जाँच कराया जाय और जांच रिपोर्ट को जनता के सामने आवास सूची को उपलब्ध कराया जाय, नही तो माले आने वाले दिनों में जिला मुख्यालय का घेराव करेगी. मौके पर भादो मांझी ,पलटू माझी,राजेंद्र माझी, चन्दर शेखर सिंह ,शांति देवी,रितल माझी,रवि माझी,राजेश रविदास,संजय रविदास,सरदार मोदी,सुबोध साह, लोचन माझी,काशी पंडित,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट