जमुई, विगत दिनो जमुई थाना अंतर्गत बुकार गाँव मे दो समुदायों के बीच हुए झड़प के उपरान्त महिला एवं बच्चों के साथ दुर्व्यवहार एवं बेगुनाहों को जबरन फसाने को लेकर न्यायोचित करवाई करने के संबंध में भाजपा कार्यकारिणी सदस्यों की एक शिष्टमंडल द्वारा जिला पदाधिकारी जमुई को एक ज्ञापन सौंपा गया है । ज्ञापन में कहा गया है कि विगत 5 अगस्त को ऐतिहासिक राम जन्मभूमि शिलान्यास के मौके पर बुकार गाँव के कुछ युवा उत्साहित होकर भगवान के छवि ( फ्रेमिंग फोटो ) के साथ खुशियां मना रहा था , उसी बीच दूसरे पक्ष के लोग विरोध करने लगे , जिस पर मामूली झड़प के बाद सबकुछ शांत हो गया । ग्रामीण पुनः अपनी अपनी काम काज मे व्यस्त हो गए थे । लेकिन दो दिन बाद एक जनप्रतिनिधि द्वारा विशेष समुदाय के दर्जनों बाहरी लोगों के साथ गाँव मे पहुचने के बाद ग्रामीणों के साथ कहा सुनी होने पर मामला बिगड़ गया ।सबकुछ शांत रहने के बाद पुन: मामला भड़का वो बेहद ही दुखद और समाज को छिन्न भिन्न करने वाली घटना कही जा सकती है ।दूसरे गाँव से आये उपद्रवियों द्वारा सामाजिक ताना बाना को तार तार कर दिया , इसके जिम्मेदार लोगों पर निश्चित रूप से करवाई होनी चाहिए । बाद में पता चला कि किसी उपद्रवी का साजिस के तहत घटना के दो दिन बाद हत्या की खबर फैला । लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वो सब बेगुनाह है । ग्रामीणों के अनुसार उक्त गाँव के ग्रामीणों के घर मे घुसकर महिला ओर बच्चे को मारपिट करते हुए निर्दोष लोगों को बेबजह पकड़कर थाना लाया गया और उसे जेल भेज दिया गया , जिसके कारण पूरे गांव में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है । गाँव मे बचे हुए शेष महिला ओर पुरुष भी अपने बच्चों को लेकर पलायन कर चुके है । जबकि ग्रामीण परिवेश में पालतू जानवर जैसे गाय , भैंस , बकरी सहित भूखे मरने की कगार पर हैं , लिहाजा शिष्टमंडल आपसे अनुरोध करती है कि उक्त गाँव मे प्रशासन की भूमिका से काफी भय का माहौल है इसे अविलंब भरोसा और विश्वास का माहौल बनाकर बदलने की कोशिश किया जाय साथ ही जो भी इस घटना और हत्या में संलिप्त है, उसे पूरी पारदर्शिता के साथ सजा दिलवाई जाय । साथ ही प्रशासन द्वारा निर्दोष लोगों को जो पकड़ा गया है उसे छोड़ने हेतू करवाई की जाय । बताते चलें कि जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार से दो दिन पूर्व ही आग्रह किया गया था कि जो महिलाएँ थाना लायी गयी है वे सभी निर्दोष है इसलिए छोड़ने का निर्देश दिया जाय । इस अनुरोध के बाद सभी महिलाओं को छोड़ दिया गया है । ज्ञापन देने वाले भाजपा शिष्टमंडल में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिकास प्रसाद सिंह के अलावा जिला पूर्व महामंत्री व क्रीड़ा मंच प्रदेश कार्यासमिति सदस्य नरेंद्र सिंह , भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश सह संयोजक शुभम मंडल , कार्यसमिति सदस्य उदय नारायण सिंह , बालमुकुन्द सिंह , किसान मोर्चा जिला महामंत्री व बुकार के ग्रामीण नंदलाल सिंह , जिला पूर्व मीडिया प्रभारी त्रिपुरारी सिंह , युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दुगडुग सिंह , मदन रावत , जनार्धन मंडल , पंकज पटेल तथा अभिषेक आनंद आदि लोग शामिल थे।
निलेश कुमार की रिपोर्ट