सोनो,बुधवार को पुर्वांह 10 बजे के करीब पैरा मटिहाना पंचायत के नैयाडिह गांव में घर की दिवाल प्लास्टर को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट मे एक पक्ष के एक महिला सहित कुल छ: व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है । स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेज दिया गया , जहां पर उपस्थित डाक्टर अजीत कुमार एवं फार्मासिस्ट कन्हैया कुमार के द्वारा इलाज किया गया । इलाज कर रहे डाक्टर अजीत कुमार ने बताया कि सभी घायलों मे दो घायलों की स्थिति काफी दयनिय देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रैफर कर दिया गया है ।
घायलों मे डोमन मंडल , डिलो मंडल , दीपक कुमार , सत्यनारायण कुमार एवं अविता देवी शामिल हैं । मारपीट मे गंभीर रूप से घायल डीलो कुमार के द्वारा विरोधीओं के खिलाफ सोनो थाना मे एक आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है । आवेदन मे अपने सगे चाचा दशरथ मंडल , चचेरे भाई ललन कुमार एवं संतोष कुमार , ललन कुमार की पत्नी सुचिता देवी एवं दशरथ मंडल की पत्नी चिंता देवी पर आरोप लगाते हुए कहा गया है, कि बुधवार को मै अपने घर की दिवार को प्लास्टर कर रहा था. तभी अचानक लाठी , लोहे की रॉड , कुल्हाड़ी आदि से लैश होकर उक्त सभी आरोपी आ धमका और दिवाल को अपना कहते हुए गालियां देने लगा , जिसे मना करने पर उक्त आरोपियों ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया । आगे लिखा गया है कि उक्त दिवाल का बंटवारा पंच के द्वारा किये जाने के बाद भी आरोपियों ने बुरी तरह मारपीट किया है , जिस कारण आरोपियों पर कानुनी कार्रवाई करने की मांग सोनो पुलिस से किया गया है । इधर सोनो पुलिस ने बताया कि घटना से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ हुईं हे जिसपर जांच कर कार्यवायी की जायेगी ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट
घर की दीवार प्लास्टर कराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 6 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
