लक्ष्मीपुर में वृक्षारोपण के नाम पर सरकारी पैसे की जमकर बंदरबांट हुई है,पेड़ लगाने के नाम पर करोड़ों का घोटाला का मामला सामने आया है. मामला लक्ष्मीपुर के पेट्रोन पंचायत के थारी गांव का है. थारी गांव में 100 एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च होने का ग्राम वासियों ने आरोप लगाया है. अधिकारियों के मिलीभगत से 100 एकड़ में भूमि में वृक्षारोपण के नाम पर सिर्फ गड्ढा खोदा गया, लेकिन वृक्षारोपण नहीं किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि इस बंजर जमीन पर हम लोग थोड़ा बहुत मूंग कुर्थी अरहर इत्यादि की फसल लगा लेते थे. लेकिन वृक्षारोपण के नाम पर गड्ढा खोदने की वजह से हम लोग फसल भी नहीं लगा पा रहे हैं .
देखें वीडियो
ग्रामीण गिरीश मुर्मू, हरिदास मुर्मू,प्रमोद मरांडी, चंद्रदेव मरांडी और सैकड़ों ग्रामीण इस मामले में विरोध करते दिखे. सरकार के तरफ से अधिकारी के द्वारा बताए गए योजना को अमल कराने कोई अधिकारी आज तक नहीं आया,ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बंजर भूमि पर सरकार ने जो योजना बनाई है, उस योजना पर काम हो, क्योंकि गड्ढे होने की वजह से अब इस भूमि में हम लोग कोई भी फसल नहीं लगा पा रहे हैं.ग्रामीणों का कहना है कि अफसरों के मिलीभगत से करोड़ों रुपए घोटाला किया गया.केवल गड्ढे खोदकर पैसा की निकासी कर ली गई है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के द्वारा बताए गए योजना पर अमल किया जाए.
सुनील कुमार की रिपोर्ट