सोनो, सोमवार को सोनो बाजार स्थित बरनवाल युवा संघ के एक सिस्ट मंडल ने नये आरक्षी अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार मंडल का स्वागत बुकें एवं सॉल भेंटकर तथा माला पहनाकर किया । मौके पर आरक्षी अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार मंडल ने युवा संघ सोनो के सदस्यों का अभिवादन करते हुए कहा कि जमुई जिले में बढ़ती क्राइम को रोकने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है इसे किसी भी कीमत पर रोका जायेगा । उन्होंने अपराधियों को खबरदार करते हुए कड़ी लहजों मे आगाह किया कि जमुई जिले की कमान जब तक मेरे हाथ में हे तब तक अपराधी जमुई जिले का परित्याग करें वर्ना इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें । स्वागत के दौरान बरनवाल युवा संघ सोनो के सदस्यों मे उमेश बरनवाल , रीतेश बरनवाल , रणधीर बरनवाल , संजय बरनवाल , पंकज आजाद , प्रेम बरनवाल तथा टिंकू कुमार , सौनु कुमार , विवेक कुमार एवं शौरभ कुमार आदि लोग शामिल थे । बताते चलें कि बिते दिनो अपराधियों द्वारा सोनो बाजार से एक व्यवसाई का अपहरण तथा दस लाख रुपए नगद लुटने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी । निलेश कुमार की रिपोर्ट
बरनवाल युवा संघ सोनो के सदस्यों ने नए आरक्षी अधीक्षक प्रमोद मंडल से भेंट कर स्वागत किया
