सोनो नैयाडीह पंचायत अंतर्गत बौझायत , कुशैया , चॉदरा , बरियारपुर , खोंटवा तथा बुढ़िया लापर आदि गांव का दौरा गुरुवार को बसपा नेता सीताराम साह उर्फ मुंगेरी लाल ने अपने सहयोगियों के साथ किया । चकाई विधानसभा क्षेत्र से बसपा केंडिडेट श्री साह के आगमन की सूचना पाकर ग्रामीणों की हुजुम उमड़ पड़ी । ग्रामीणों ने श्री साह के समक्ष अपनी दुख भरी दॉस्तान बयां करते हुए बताया कि सरकार के द्वारा घोषित लॉक डाउन के दौरान हम महादलित परिवारों के लोग भुखे मरने पर विवश हें , क्योंकि बिना राशन कार्ड के सरकार द्वारा मिलने वाली राशन हमे उपलब्ध नहीं हो पाती है साथ ही लॉक डाउन के दौरान कहीं पर दिहाड़ी का काम भी नहीं मिलता जिस कारण हम सभी लोग भुखे मरने पर विवश हें । गरीब महादलितों की दुख भरी व्यथा को सुन श्री साह ने जिला प्रशासन से बात कर अविलंब राशन मुहैया कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिये । श्री साह ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी से लेकर आज तक आपलोगों ने सभी पार्टी के दलों को अपना बहुमूल्य वोट देते आ रहे हैं लेकिन आज तक आपलोगों की स्थिति पुर्व की भांति बनी हुई है । जिस कारण अब आपलोगों को बदलाव लाने की जरूरत है । बदलाव लाने के लिए बहन मायावती जी के हाथों को मजबूत करना पड़ेगा तभी आपलोगों की समस्त कष्ट का निवारण हो सकेगा । उन्होंने कहा कि बहन मायावती जी के हाथों को मजबूत करने के लिए आप सभी अपना एक एक किमती वोट हाथी छाप पर दें , मे आपसे वादा करता हूं कि इस छेत्र मे विकास की गंगा बहा दुंगा एवं आप सभी को रोजगार के लिए नये तकनीकी से रोजगार मुहैया कराकर आपका समस्त कष्ट का निवारण करुंगा । दौरे के क्रम में श्री साह के साथ दशरथ साह , नुनेश्वर साह , देवसागर बौद्ध , कैलास बौद्ध , आनंद दास , भागिरथ दास तथा भोला कुमार लाहाकार आदि लोग शामिल थे ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट
बसपा नेता सीताराम साह ने जनसंपर्क के दौरान महादलितों की व्यथा सुनी
