जमुई, आज दिनांक 30-08-2020 शगुन वाटिका जमुई में परिवर्तन जमुई नामक गैर राजनीतिक संगठन की घोषणा की गई जिसकी अध्यक्षता राजकुमार सिंह ने किया उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य सत्ता परिवर्तन नहीं व्यवस्था परिवर्तन कालांतर में दशकों तक देखा गया है कि राजनीतिक सत्ता का परिवर्तन किया गया है लेकिन जमीन की व्यवस्था ज्यों का त्यों बना हुआ है आज भी आम आदमी को सरकारी एवं निजी कार्यों को पूरा करने के लिए भ्रष्टाचार के माध्यम से गुजरना पड़ता है, जिसके लिए राजनीति के परिभाषा भी बदल गए । इस अवसर पर जमुई के युवा नेता परिवर्तन का उद्देश्य है कि युवाओं में राजनीतिक चेतना को बढ़ाना साथ ही साथ मुखिया, वार्ड, सरपंच, पंचायत इन तमाम छोटे-छोटे चुनाव में युवाओं की सहभागिता को बढ़ावा देना ।
देखें वीडियो
इस अवसर पर युवा नेता नीरज साह ने कहा कि हमारा उद्देश्य गिरती शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना, स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना, रक्तदान शिविर का आयोजन करवाना, जरूरतमंदों की जरूरत को पूरा करना एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करना हमारा लक्ष्य होगा ।
सोनू रावत ने कहा है की परिवर्तन का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को कुटीर उद्योग एंल लघु उद्योग के माध्यम से उन्हें जागरूक करना एवं उन्हें रोजगार की व्यवस्था कराना हमारा लक्ष्य होगा । संजय भगत एंव कुन्दन यादव ने कहा की जमुई में कई ऐसे लोग है जो आर्थिक रूप से लाचार लेकिन सरकारी सुविधा उन्हें अभी तक प्रदान नहीं हो पाई, प्रधानमंत्री आवास की बात हो, या वृद्धा अथवा विधवा पेंशन की बात हो,या राशन कार्ड की बात ना जनप्रतिनीधी और ना ही सरकारी पदाधिकारी का ध्यान उस ओर है,हमलोगो का लक्ष्य होगा ऐसे लोगो को चिन्हीत कर उन्हे अपने प्रयास से ऐसे सरकारी सुविधा मुहैया करवाना हमारा लक्ष्य होगा,चाहे माध्यम आंदोलन हो या आवेदन । इस मौके पर संगठन मे विभिन्न प्रकष्ठो की भी घोषणा की गई । संगठन पदाधिकारीयों ने बताया की जल्द ही संगठन विस्तार किया जाएगा । इस मौके पर अभिषेक भगत, आकाशद्वीप कुमार,गौतम गुप्ता,नीतिन चंदेल,प्रदीप मंडल,पवन गप्ता,कृष्णा गुप्ता,सुर्यप्रकाश सिन्हा,अभय सिन्हा,कालिकांत साव ने भी उर्जावान संबोधन एंव मार्गदर्शन किया । इस मौके पर अंकित केशरी,अंशुमन योगी,अमर रावत, राजु कुमार,हीरा गुप्ता,सुरज वर्णवाल,राहुल यादव,अजय कुमार,पारस कुमार,पवन कुमार,मनोज गुप्ता,अजय कुमार,संयोग केशरी,चंदन कुमार,सत्यम कुमार सहीत बड़ी संख्या मे परिवर्तन कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।
मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट