जमुई, जमुई के एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि डीआईजी मनु महाराज के निर्देश पर नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए मुंगेर, लखीसराय,जमुई जिले की पूरी पुलिस फोर्स लगातार छापेमारी से लगी हुई है. इसी क्रम में आज गुप्त सूचना के आधार पर जमुई पुलिस ने बरहट डैम के निकट से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर व्यक्ति की पहचान नक्सली अनिल कोड़ा उर्फ पप्पू पासवान के रूप में हुई . गिरफ्तार नक्सली अनिल कोड़ा के ऊपर दर्जनों मामले दर्ज हैं .2010 में हुए कजरा में बीएमपी और सैप के जवानों से हथियार लूटने के साथ कई अधिकारी व कर्मचारियों की हत्या और नक्सली वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की. अनिल कोड़ा उर्फ पप्पू पासवान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के अथक प्रयास से गिरफ्तार नक्सली अनिल कोड़ा की पत्नी प्रिया देवी उप गुड़िया पासवान ने भी जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आपको बता दें कि गुड़िया पासवान भी कई नक्सली वारदात में शामिल रही है.गुड़िया पासवान के ऊपर 2013 में कुंदर हाल्ट के समीप धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोककर सुरक्षाबलों से हथियार लूटने तथा हत्या करने का मामला दर्ज है. इसके अलावा गुड़िया पासवान के ऊपर जमुई जिले के खैरा और लक्खीसराय जिले के चानन थाना में कई मामले दर्ज हैं. माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी से जिले में नक्सली वारदात में बहुत ज्यादा लगाम लगेगा और यह जमुई पुलिस की बहुत बड़ी सफलता है.
मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट
देखें वीडियो