जमुई, माननीय मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन ( BPSM) के तहत वर्ष 2018 में कार्यपालक सहायक की बहाली जमुई जिला में किया गया. अभ्यार्थियों को नियुक्ति नहीं मिलने के विरोध में अनियोजित कार्यपालक सहायक संघ जमुई द्वारा समाहरणालय गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन में शामिल हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि इसके अंतर्गत हमने लिखित परीक्षा तथा टाइपिंग टेस्ट पास किया.आवश्यक दस्तावेज का सत्यापन भी करा लिया.फाइनल मेघा सूची में कुल 494 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था.
अभी तक इस पैनल से प्रथम लिस्ट द्वारा करीब 150 अभ्यार्थियों को ही नियुक्ति पत्र मिली शेष हम अभ्यर्थियों 2 वर्षों से नियुक्ति के लिए दर-दर भटक रहे हैं. इसमें ज्यादातर विद्यार्थी बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जबकि बिहार के दूसरे जिलों में द्वितीय तृतीय लिस्ट तक की नियुक्ति हो चुकी है परंतु हमारे जिले में पहले लिस्ट के अभ्यर्थियों का ही नियुक्ति हुआ है.
हम लोग बहुत बार जिलाधिकारी महोदय से मिलने की कोशिश की लेकिन आदेश पालक द्वारा हम लोग को रिक्तियां नहीं है कह कर वापस लौटा दिया जाता है.
मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट