जमुई बिहार विधानसभा की 8 सीटों पर आज वोटिंग हुई, वोटिंग सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई और शाम 5:00 बजे तक चलेगी। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की कुल 4 सीटों पर 59 उम्मीदवार और शिक्षण निर्वाचन क्षेत्र में 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
जमुई में कोसी स्नातक क्षेत्र अंतर्गत विधान परिषद का चुनाव का मतदान हुआ। काफी संख्या में मतदाता सुबह से ही लाइन लगाकर वोटिंग कर रहे हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान केंद्र पर मतदाताओं को मास्क ,सेनीटाइजर, ग्लब्स उपलब्ध कराया गया है। जमुई के प्रखंड कार्यालय में मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।
कोसी स्नातक क्षेत्र में जेडीयू राजद और कांग्रेस समेत 11 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है। आपको बता दें कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 4 सीटों के लिए जेडीओ कांग्रेस के तीन-तीन आरजेडी के चार और बीजेपी एनसीपी और सीपीएम के एक-एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जबकि शिक्षण निर्वाचन क्षेत्र के लिए बीजेपी ने चार तो भाकपा ने 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं कांग्रेस आरजेडी और सीपीएम के एक-एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट