लक्ष्मीपुर, आज हमारे जमुई जिला में सड़क दुर्घटना आम सी बात हो गई है. वास्तव में वाहनों की बढ़ती संख्या एवं सड़क सुरक्षा आज भारत के लिए एक बड़ी समस्या है. इससे निपटने के लिए सख्त कानून की जरूरत है. ऐसा ही मामला आज जमुई जिले के बरहट प्रखंड के बेला खिरिया पांडो चौक रोड पर देखने को मिला सामने से आ रही तीव्र रफ्तार की टेंपो ने एक युवक को ठोकर मार दी एवं युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई.
बताया जाता है कि युवक दिलीप कुमार पिता प्रकाश यादव ग्राम केरिया प्रखंड बरहट का निवासी है. जोकि किसी काम से अपने साइकल से मटिया बाजार गया था और काम खत्म कर अपने घर वापस केरिया आ रहा था. सामने से आ रही तीव्र रफ्तार टेंपो ने ठोकर मार दी और युवक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई. ग्रामीणों ने आक्रोश व्याप्त हो गया तथा मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने जमुई खड़कपुर मुख्य मार्ग को मुआवजे को लेकर जाम कर दिया एवं बड़े पदाधिकारियों के बुलाने की मांग कर रहे थे. बरहट थाना के थाना प्रभारी एवं बरहट सीओ सीओ के घंटों मशक्कत करने के बाद मुखिया के द्वारा दाह संस्कार के लिए सरकार के द्वारा दिया जाने वाला मुआवजा देने के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल देखा गया.
सुनील कुमार की रिपोर्ट