जमुई, सोनो थाना अंतर्गत मुख्य सड़क एनएच 333 बेलाटांड़ गांव के समीप रविवार की शाम में मारुति अर्टिगा और बेलोरो की आमने-सामने की भिड़त में आधा दर्जन लोगों घायल हुऐ। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सोनो थाने के एसआई चितरंजन कुमार समेत पुलिस वल के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहयोग से सभी घायल व्यक्ति राजेश कुमार, गोरेलाल शर्मा, बबीता देवी,सकीना देवी अंजू देवी को इलाज के लिए सोनो उप स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।
सोनो थाने के एसआई चितरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बोलेरो गाड़ी संख्या बीआर 21सी6994 बाढ़ से बाबा बैजनाथ धाम देवघर के लिए पूजा अर्चना करने के लिए जा रहे थे, वहीं मारुति अर्टिगा गाड़ी संख्या बीआर 06पीडी 3804 पर सवार सभी लोग तारा पिठ से मुजफ्फरपुर के लिए जा रहे थे।
उसी दौरान सामने से दोनों गाड़ी की बेलाटांड़ गांव के समीप टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मुख्य सड़क से दोनों वाहनों को हटाया और पुनः आवागमन को चालू करवाया गया।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुनदन की रिपोर्ट