जमुई ब्रेकिंग….
चकाई विधानसभा क्षेत्र से सुमित कुमार सिंह बने विधायक।सुमित कुमार सिंह जदयू से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भरा था पर्चा। चकाई विधानसभा क्षेत्र में सुमित कुमार का तगड़ा जनाधार है। 32 राउंड की मतगणना के उपरांत निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार मत से निकटतम प्रतिद्वंदी राजद की सावित्री देवी से 654 वोट से जीते। जीत का अंतर काफी कम था और दो तीन राउंड से लगातार यह स्थिति बन रही थी कि कौन होगा चकाई से आगामी विधायक। लेकिन सुमित कुमार सिंह बहुत कम मतों के अंतर से जीतकर चकाई विधानसभा से विधानसभा पहुंच रहे हैं।
मतगणना के रिजल्ट के अनुसार सुमित कुमार सिंह को कुल 45375 वोट मिले हैं। वही राजद के उम्मीदवार सावित्री देवी दूसरे नंबर पर 44721 मतों के साथ रही। जदयू उम्मीदवार संजय प्रसाद को 39205 मत जनता ने दिए। जबकि चिराग पासवान के रोड शो करने के उपरांत भी लोजपा के संजय कुमार मंडल को महज 22575 वोट मिले। सुमित कुमार सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर समर्थक जमकर नारे लगा रहे हैं।
243 चकाई विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के परिणाम ..
संजय कु मंडल-लोजपा-22575
सावित्री देवी-राजद-44721
सुमित कुमार-निर्दलीय-45375
संजय प्रसाद-जदयू-39205
नोटा- 6520
जमुई से धर्मेंद्र कुमार