strong>जमुई विधानसभा सीट शुरू से ही वीआईपी सीट मानी जा रही थी. जमुई विधानसभा से कई कद्दावर नेता मैदान में उतरे हुए थे. सभी पार्टियों के तमाम बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगाया था. ऐसे में इस सीट पर किसको मिलेगी जीत लोगों में काफी उत्सुकता थी.
जमुई की जनता ने अपना बहुमूल्य बहुमत भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रेयसी सिंह को भारी मतों से जिता कर विधानसभा भेजा है. श्रेयसी सिंह ने जमुई के विधायक विजय प्रकाश को भारी मतों के अंतर से हराकर विधायक बनी हैं. वही भाजपा से बागी हुए नेता अजय प्रताप को जमुई की जनता ने नकार दिया है.
श्रेयसी सिंह को जमुई की जनता ने 79156 वोट दिया है। जबकि दूसरे नंबर पर रहे राजद के नेता विजय प्रकाश को 38147 वोट मिले हैं। श्रेयसी सिंह 41009 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज किया है. जबकि रालोसपा के अजय प्रताप को 15559 मत जनता ने दिए. जाप प्रत्याशी शमशाद आलम ने 17733 वोट पाया। जमुई जिले में कुल 181364 मतदाताओं ने मतदान किया।
जुमुई से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट