लक्ष्मीपुर प्रखंड ग्राम पंचायत मड़ैया अंतर्गत ग्राम धरवा में छठ महा पर्व के शुभ अवसर पर ग्राम धरबा के महादेव स्थान में जेसीबी के मदद से पूरा रास्ता व घाट बनाई गई. छठ पूजा में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचने में परेशानी ना हो इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र साहू ने अपने निजी कोष से जेसीबी द्वारा घाट का निर्माण एवं श्रद्धालुओं को सुगमता से पहुंचने के लिए रास्ता बनाया गया.
धरवा गांव के महादेव स्थान में घाट पर पहुंचने का रास्ता काफी खराब था एवं नदी के कटाव के कारण वह जगह पूजा करने में कठिनाइयों से भरा हुआ था. जिसके वजह से छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को घाट पर गिरने की संभावना हो सकती थी. जेसीबी लगाकर घाट के मिट्टी को ठीक करके सुगमता से छठ पूजा हो इसकी व्यवस्था बनाई गई. इस कार्य में योगेंद्र साहू के साथ सहयोगी संतोष साह, विकाश साह, उमेश यादव, मिस्टर यादव,राजेंद्र यादव, कुलदीप यादव, अजय साहू, निवास साह, सुभित यादव, कंचन राम ,दिनेश यादव, पिंटू शर्मा एवं सभी ग्रामवासी शामिल थे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर, धरवा के महादेव स्थान में जेसीबी की मदद से छठ पूजा के लिए रास्ता तथा घाट बनाया गया
