जमुई, कल दिनांक 19.11.2020 को लोक आस्था छठ पर्व के सुअवसर पर पंचायत गुगुलडीह चौक के पास सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण चिकित्सक डॉ जयनाथ मंडल के द्वारा 100 ग्रामीणों के बीच छठ पूजन सामग्री का बितरण किया गया.एवं लोगो से अपील किये कि छठ पूजा के अवसर पर शांति एवं कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए, दो गज कि दूरी के साथ छठ मैया का पूजन करें, इस अवसर पर कई लोग मौजूद रहे.
आपको बताते चलें कि आस्था का महापर्व छठ पूजा सूर्य देव की उपासना के पर्व को हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की ष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार ष्टमी तिथि 20 नवंबर 2020, शुक्रवार को है. छठ पूजा बिहार और झारखंड के निवासियों का प्रमुख त्योहार है, लेकिन यह उत्सव पूरे उत्तर भारत में देखने को मिलता है. सूर्य देव की उपासना के छठ पर्व को प्रकृति प्रेम पूजा का सबसे बड़ा उदाहरण भी माना जाता है.
कुमार शिवाजी की रिपोर्ट