जमुई, फेसबुक द्वारा एक लड़की को तंग करना पड़ा महंगा, जमुई सदर थाना पुलिस ने आरोपी लड़के को बोधवन तालाब के पास से गिरफ्तार किया है.ज्यादातर सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम मामले में पीड़ित चुप रह जाता है.जिसके वजह से सोशल मीडिया पर क्राइम करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ता है. क्राइम करने वाले सोचते हैं कि हम तो दूर बैठे हैं,मेरी पहचान कहां से उजगार होगा,हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा. महानगरों और बड़े शहरों में में तो लोग जागरूक हैं. वहां पर लोग शिकायत करते हैं और आरोपी पकड़े भी जाते हैं. छोटे शहरों में लोग ऐसे मामलों में चुप ही रहना चाहते हैं. लेकिन जमुई में एक लड़की ने फेसबुक पर अपने साथ हुए अपराध के लिए जमुई सदर थाना में शिकायत दर्ज कराया था. आरोपी के बारे में लड़की को कुछ भी पता नहीं था, क्योंकि किसी अनजान फेसबुक आईडी द्वारा लगातार लड़की को परेशान किया जा रहा था और आपत्तिजनक मैसेज भेजा जा रहा था.
राधिका अस्पताल ने एक मरीज से मांगे थे, खून के बदले में ₹11000,आया एक और चौंकाने वाला खुलासा- देखें वीडियो
लड़की के शिकायत पर जमुई थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की मदद से आरोपी को बोधवन तालाब चौक से गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुई के विट्ठलपुर का रहने वाला कुमार दुष्यंत,पिता रविंद्र मिश्रा अपने ही गांव के एक लड़की को फेक फेसबुक आईडी हैक करके लगातार आपत्तिजनक मैसेज भेज कर परेशान कर रहा था. इस मामले में जमुई थाना में कांड संख्या 379/20,आईपीसी की धारा 420 तथा आईटी एक्ट 66C,D दर्ज किया गया था.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट