झाझा, समाजसेवी सूर्या वत्स ने झाझा प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नरगंजो से सटे करमा,जुडपनिया, मयूरनाचा गांव में सैकड़ों गरीब के बीच में गर्म कपड़े वितरण किया गया. जरूरतमंदों के बीच बांटे गए सभी कपड़े सैकड़ों घरों से समाजसेवी सूर्या वत्स द्वारा भिक्षाटन कर लाया गया था. गर्म कपड़े का सैकड़ों जरूरतमंद ग्रामीणों ने लाभ उठाया.इस कार्य में वहां के मुखिया रमेश यादव भी शामिल होकर इस पुनीत कार्य को किया. सूर्या वत्स ने कहा कि इनकी गरीबी को देखते हुए इंसानों के रूह तक कांप जाते हैं,इसलिए इनकी दयनीय स्थिति को देखकर मैंने यह तय किया कि अब इन आदिवासी गरीब दलितों के शरीर पर कपड़ा देने के लिए खुद घर-घर जाकर भीख मांग कर इनके तन को ढकने का कार्य करूंगा.
मुखिया रमेश यादव ने भी इस कार्य की काफी तारीफ की उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य आम लोगों के बस की बात नहीं है.जहां लोग अपने परिवार का कपड़े पूरा करने में व्यस्त रहते हैं.वही सैकड़ों लोगों को तन पर कपड़ा देना मामूली कार्य नहीं है. सूर्या वत्स ने लोगों से अपील किया कि अपने पुराने छोटे कपड़े मुझे दान करें ताकि जरूरतमंद आदिवासी तथा गरीब लोगों के तन को ढका जा सके. आने वाले भीषण ठंडी से उन्हें बचाया जा सके.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट