लक्ष्मीपुर प्रखंड के कैनुहट – रतनपुर मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.बताया जाता है कि मृतक बच्चा उचित कुमार, पिता दिलीप ताती,माता टुसिया देवी,गौरा पंचायत के केवली गांव के निवासी हैं. किसी अज्ञात ट्रैक्टर ने बुधवार को शाम 5:00 बजे के करीब कैनुहट-रतनपुर मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी जिससे की घटनास्थल पर ही बच्चे की मृत्यु हो गई. मृतक उचित ताती उम्र 2 वर्ष है,उत्तेजित ग्रामीणों ने जमुई-खड़कपुर मुख्य सड़क मार्ग पर शव को रख कर गुरुवार की सुबह 6:00 बजे से सड़क जाम कर दिया. दिलीप तांती को दो लड़की और एक लड़का है.एक लौते पुत्र की सड़क एक्सीडेंट में हुई मौत से माता टूसिया देवी और दादी अमोली देवि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
मृतक के दादी अमोली देवी ने बताया कि मैं गाय दुहाली कर रही थी कि तभी अचानक कैनुहट- रतनपुर मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने मेरे पोते को अपने चपेट में ले लिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. बचाने के क्रम में मुझे भी चोटें आई है.
सड़क दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना के थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए कहा पर ग्रामीणों ने विरोध किया और शव को मार्टम हेतु देने से मना कर दिया. परिजन एवं ग्रामीणों ने कहा कि जब तक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है और ट्रैक्टर मालिक के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती है,तब तक शव को पोस्टमार्टम हेतु नहीं देंगे.मौके पर थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, एसआई नरेंद्र सिंह, एसआई ललन पासवान दल बल के साथ पहुंचे और उत्तेजित ग्रामीणों एवं परिजनों को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन उत्तेजित ग्रामीण एवं परिजनों ने एक ना सुनी.परिजन स्थानीय विधायक व वरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में जाम हटाने को तैयार थे.
बाद में लक्ष्मीपुर प्रखंड के पदाधिकारी अतुल प्रसाद व प्रखंड अंचलाधिकारी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीण व परिजन को समझा-बुझाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई एवं जो भी सरकार के द्वारा लाभ हो सके देने का भरोसा देने के बाद करीब 9:30 बजे सड़क जाम को हटाया गया.
सुनील कुमार की रिपोर्ट