चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित वार रूम में बुधवार को स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों द्वारा ओडीएफ सर्वे कार्य में गति लाने को लेकर जिला स्तर टीम द्वारा विशेष समीक्षा बैठक वीडियो सुनील कुमार चांद के देखरेख में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय टीम में सलाहकार राकेश कुमार तथा जिला सलाहकार संजय कुमार द्वारा चकाई प्रखंड में ओडीएफ सर्वे की प्रगति तथा सर्वे के दौरान आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए प्रखंड समन्वयक कार्यपालक सहायक एवं स्वच्छाग्रही को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Jamui, भटके राही, समाज से भटके लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए मंचन किया गया नुक्कड़ नाटक का
साथ ही सर्वे के कार्य को अगले सप्ताह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया इसके अलावा स्वच्छ गांव हमारा गौरव ऐप डाउनलोड करा कर स्वच्छाग्रही को पंजीकृत करने की प्रक्रिया एवं आगामी माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाली स्वच्छ गांव हमारा गौरव अभियान के सफलतापूर्वक क्रियानव्यम के उन्मुखीकरण के साथ रणनीति बनाई गई बैठक में प्रखंड स्वच्छता सम्यक समीर कुमार रावत और विकाश कुमार पासवान ने कर्मियों को स्वच्छ भारत अभियान के सर्वे कार्य को तेजी गति से पूर्ण करने को लेकर जानकारी दी बैठक में आए गए स्वच्छाग्रही नाम कुलदीप रजक,धर्मेंद्र दास,बिना कुमारी, विष्णु दास इत्यादि स्वच्छाग्रही मौजूद थे।
संवाद सूत्र, चकाई
नागरिक अभिनंदन समारोह में बरसे सुमित कुमार सिंह,जिले के पत्रकार, पुलिस,अफसरों पर जमकर निशाना साधा