सोनो प्रखंड मुख्यालय के समीप रविवार को परवाज हॉस्पिटल के निर्देशक डॉक्टर एम एस परवाज के नेतृत्व में सीआरपीएफ 215 बटालियन के सहायक कमांडेंट मोनिका साल्वे को भव्य विदाई को लेकर डॉक्टर एम एस परवाज के नेतृत्व में उन्हें अंग वस्त्र और माला पहनाकर उन्हें सम्मानित कर उन्हें विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित कमांडेंट मोनिका साल्वे ने कहा कि मुझे इस क्षेत्र में आप सबों की बीच में कार्य करने का मुझे जो अवसर मिला में उसे ईमानदारी पूर्वक कार्य किया.मुझे यहां की हर सभी लोगों का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ.उन्होंने भावुक होते कहा कि मुझे जो स्नेह प्यार आप सबों ने दिया मैं सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं.
जमुई मसौढ़ी नौजवान जय किसान सेवा समिति के द्वारा किया गया सर्किल टूर्नामेंट का आयोजन
वहीं डॉक्टर एम एस परवाज ने कहा कि कमांडेंट मोनिका साल्वे ने सीआरपीएफ कैंप बटिया, चकाई एवं झाझा के डिप्टी कमांडेंट की पदपर थें, इनके कार्य शैली से यहां की जनता द्वारा कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने सीआरपीएफ 215 बटालियन मे थी. इनकी अच्छी कार्य को देखते हुए डीआईजी मनु महाराज ने उन्हें इनकी पोस्टिंग श्रीनगर कर दिया गया है. उन्होंने इनकी जीवनी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये बहुत ही आदर्श कर्तव्य उनेषठ इमानदारी पूर्वक अपनी एक पहचान जमुई जिले में बनाए हुए हैं. जो कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस अवसर सोनो थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, चरका पत्थर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित समेत बटिया सीआरपीएफ कैंप के सव इंस्पेक्टर, शिक्षाविद अरुण देव राय, समेत चेंबर ऑफ कॉमर्स के मेम्बर उमेश बरनवाल, रितेश बरनवाल, पंकज आजाद,संगम सिंह,समेत प्रबुद्ध जनों लोग मौके पर उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उस कुंदन की रिपोर्ट