सोनो थाने के थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ सोनो पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है.सोनो थाने की तरुखा मोड़ के पास पुलिस गाड़ी को देखते ही गाड़ी के चालक हुआ फरार,गाड़ी को जब जांच किया गया, तो उससे विदेशी शराब बरामद किया गया है. मारुति सुजुकी गाड़ी को थाना ले आया गया है.
थानाअध्यक्ष पंकज कुमार पासवान के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक रणनीति के तहत जाल बिछाते हुए शराब को जप्त किया गया. जप्त शराब झारखंड से जमुई लें जा रहा था.चालक मौके पर से ही भागने में सफल हुआ. उसे पुलिस बल जवानों की सहयोग से उसे खदेड़ कर पकड़ने कि कोशिश किया लेकिन चालक को पकड़ा नहीं जा सका. मंगलवार की सुबह तकरीबन 9 बजे झारखंड से मारुति सुजुकी पर रॉयल स्टेज कंपनी की 48 बोतलें 375ml ओर 35 बोतल 750 ml बोतलें बरामद हुआ है. शराब और गाड़ी को जप्त कर लिया गया है और अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.बिहार में शराब व्यापार की विक्री, शेवन पूर्ण प्रतिबंधित है लेकिन अवैध तस्करों के गिरोह अवैध रूप से लगातार तस्करी करते आ रहे हैं.मौके पर एएसआई रामप्रकाश राम,एस आई उपेंद्र कुमार सिंह, समेत,दर्जनों पुलिस बल के जवानों मौजूद थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
Jamui, महिसौड़ी के एक युवक के ऊपर किया गया जानलेवा हमला, 10 की संख्या में थे हमलावर