जमुई, सोनो प्रखण्ड के सभी उच्च विद्यालय में कोरोना काल में सरकार के निर्देश के बाद सोमवार से सभी हाईस्कूलों में रौनक लौट आई है. तकरीबन नौ माह बाद पढ़ने के लिए छात्र-छात्रा विद्यालय पहुंचे.हालांकि विद्यालय खुलने के पहले दिन सोमवार को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम रही. सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में प्रतिदिन पचास फीसद छात्र छात्राओं को ही विद्यालय आना है. इसके बाद भी यह पूरी तरह माता-पिता या अभिभावक की इच्छा पर निर्भर है अन्यथा वह घर से ही अध्ययन करने के लिए स्वतंत्र हैं.
सोमवार को प्रखंड के प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो,प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी राजपुर, प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो सहित सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय की औसत उपस्थिति तकरीबन चालीस फीसद रही.विद्यालय आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विभाग द्वारा मास्क उपलब्ध करवाया गया है. सोमवार को विद्यालय आने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा सभी छात्र छात्राओं को मास्क दिया गया. प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार और +2 जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी राजपुर के प्रधानाध्यापक मथुरा पंडित ने बताया कि विद्यालय आने पर सभी छात्राओं को मास्क उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है.
देखें वीडियो,Jhajha,जन संघर्ष मोर्चा द्वारा जनसमस्याओं के निराकरण की मांग,Block में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे
इसके पहले विद्यालय के कमरों सहित शौचालयों की साफ सफाई की गई है तथा उन्हें सैनिटाइज करवाया गया.शिक्षक राजेश कुमार, कुमार कृष्ण सत्यम, श्याम सुंदर पांडेय, अलका कुमारी सिंह, अमित कुमार, श्वेता कुमारी आदि ने बताया कि विद्यालय खुलने के बाद अब उनका पूरा ध्यान बच्चों के पाठ्यक्रम को पूरा कराने पर है.
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुनदन की रिपोर्ट
चंद्रशैली पुल पर हमला कर लेवी मांगने वाले अपराधी हुआ गिरफ्तार, नए गिरोह बनाकर घटना को दिया था अंजाम