जमुई के सोनो प्रखण्ड के बटिया में बुधवार को मध्य विद्यालय बटिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री फूलकुमार सिंह को ग्रामीणों व विधालय परिवार ने भाव भीनी विदाई दी गई.ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक फुलकुमार सिंह को फूल माला, बुके, उपहार ,अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया. समाजसेवी लालू बरनवाल,प्रमोद बरनवाल, निलेश बरनवाल,कामदेव यादव,राजकुमार सिंह,उमाकांत पांडे सुमन कुमार व विभिन्न विद्यालय के शिक्षक सुरेश प्रसाद यादव, कुंदन सिंह,राजेंद्र पासवान, रामानंद कुमार ,अरुण बरनवाल ,दामोदार यादव ,राजेन्द्र साव , रंजीत कुमार, संजीव कुमार,प्रमीला कुमारी,प्रेमलता कुमारी, सरीता कुमारी ,अर्चना कुमारी,निशी कुमारी, अर्चना कुमारी, स्वर्ण लता कुमारी,रीणा कुमारी, ने अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक कार्यों के बारे मे चर्चा की और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की.
Jamui, यूको बैंक के 78 स्थापना दिवस पर चकाई में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
उनके द्बारा मध्य विधालय बटिया मे दी गई योगदान को सदैव याद रहेंगे.फूलकुमार सिंह एक ऐसे शिक्षक थे जो समाज के हरेक बर्ग के दिल से चाहते हैं और इनके द्बारा दी गई शिक्षा से इंजीनियरिंग, मेडिकल के साथ साथ कई उच्य पद विराजमान हैं. इनके विदाई से बटिया के ग्रामीणों की आँखें नम हो गए. इस अबसर पर डिम्पल कुमारी, भारती कुमारी, सुफेद्र पासवान, दीनदयाल बरनवाल,सुनिल कुमार सिंह डीडीओ, मधुकर कुमार, निरंजन सिंह,दशरथ शर्मा,आदि उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
SSB, 16 वीं बटालियन द्वारा नक्सली इलाका चरकापत्थर के मरियम पहाड़ी मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन