जमुई/चकाई,डोर स्टेप डिलेवरी के तहत राज्य खाद्य निगम के गोदाम से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को भेजे जाने वाले अनाज में गड़बड़ी किये जाने की मिल रही शिकायत पर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने चकाई प्रखंड कार्यालय स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार,अंचलाधिकारी अजित कुमार झा,एजीएम शशिरंजन कुमार मौजूद थे.
Jamui,खाद्यान्न में गड़बड़ी के शिकायत पर, एसडीओ प्रतिभा रानी ने किया,चकाई स्थित एसएफसी गोदाम की जांच
औचक निरीक्षण में एसडीओ ने इलेक्ट्रोनिक कांटा पर तौल कर खाद्यान्न जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के पास जा रहे वाहन पर लदे गेहूं की मापी कराई.इसके अलावा गोदाम में रखे अनाज की भी जांच करायी. गोदाम में रखे अनाज के भंडारण का भी स्टॉक से मिलान कराया गया
इसके अलावा डोर स्टेप डिलेवरी के कार्यों में लगे मजदूरों से भी गहन पूछताछ की गई. गोदाम परिसर में वाहनों से आये चावल की गुणवत्ता एवं वजन की भी जांच की,उसके बाद एसडीओ द्वारा प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का भी मुआयना किया. आपूर्ति संबंधित कागजो की जांच किया.एसडीओ के द्वारा गोदाम में किये गये औचक निरीक्षण से अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. एसडीओ प्रतिभा रानी ने बताया कि जांच में खाद्यान्न का वजन सही पाया गया, एवं पंजी की जांच की जा रही है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
देखे जमुई टुडे वायरल न्यूज़ वीडियो-
jamui, सौरभ हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त तूफानी यादव गिरफ्तार, देखिए इस सनसनीखेज घटना की पूरी कहानी
चंद्रशैली पुल पर हमला कर लेवी मांगने वाले अपराधी हुआ गिरफ्तार, नए गिरोह बनाकर घटना को दिया था अंजाम