जमुई/चकाई,जिला पुलिस प्रशासन की ओर से बुधवार को प्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित पोझा पंचायत के खैरसाला मध्य विद्यालय प्रांगण में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम को लेकर आयोजन स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल एवं स्थानीय खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया।
jamui,अति नक्सल प्रभावित चिहरा गांव में सामुदायिक पुलिसिंग,एसपी ने किया कंबल और खेल सामग्री का वितरण
इस दौरान एसपी ने पंचायत के सुकुल बथान, केचुआ, चीहरा, धमना ,बेहरा ,हरनी , बेलखरी सहित आधा दर्जन गांव के 200 से अधिक वृद्ध विधवा एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।वही तीन टीमों के बीच फुटबॉल और क्रिकेट सामग्री का वितरण किया । इसके साथ ही बच्चों के बीच टॉफी और बिस्किट का वितरण किया।इस दौरान एसपी ने स्थानीय युवाओं से बातचीत की और उन्हें पढ़ाई और खेल के प्रति जागरूक किया। उन्होंने स्थानीय युवाओं से बातचीत के दौरान शराब और गन्दी आदत से दूर रहने और अपने साथियों को भी इसके लिए जागरूक करने की अपील की।
इस अवसर पर एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि जमुई को सिर्फ नक्सली के नाम पर बदनाम किया जाता है. यहां ऐसा कुछ नहीं है. इस इलाके के लोग काफी भोले भाले और अच्छे हैं.कुछ शरारती तत्व के लोगों द्वारा नक्सलियों का खौफ फैलाया जाता है.आज जिले के सुदूरवर्ती इलाके में भी विकास की सभी योजनाएं धरातल पर दिख रही हैं.इस इलाके में भी व्यापक पैमाने पर सड़क आदि का निर्माण हुआ है.पुलिस प्रशासन लगातार आम लोगों तक सुरक्षा के साथ-साथ विकास की योजनाएं धरातल पर उतारने को लेकर प्रयासरत है.उन्होंने स्थानीय लोगों से भी पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.
देखें वीडियो,चंद्रशैली पुल पर हमला कर लेवी मांगने वाले अपराधी हुआ गिरफ्तार, नए गिरोह बनाकर घटना को दिया था अंजाम
मौके पर एसपी अभियान सुधांशु कुमार,मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव , चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी , पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह , चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष बृज भूषण सिंह, पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार, चकाई सीआरपीएफ कंपनी कमांडर अविनाश कुमार राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Jamui,खाद्यान्न में गड़बड़ी के शिकायत पर, एसडीओ प्रतिभा रानी ने किया,चकाई स्थित एसएफसी गोदाम की जांच