जमुई/चकाई,स्थानीय चकाई फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय में आगामी 21 जनवरी को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव की छठी पुण्यतिथि की सफलता को लेकर सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक सावित्री देवी ने की. बैठक में विभिन्न दलों के नेता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक सावित्री देवी ने बताया कि इस वर्ष कोरोना के कारण पुण्यतिथि कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पूर्व में पुण्यतिथि कार्यक्रम की शुरुआत 1 दिन पूर्व से की जाती थी.लेकिन इस बार कोरोना महामारी रहने और डिग्री का परीक्षा केंद्र कॉलेज में रहने के कारण सिर्फ 1 दिन ही उनकी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 21 जनवरी की सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा एवं 10:00 बजे से सामूहिक सावधान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा.श्रद्धांजलि सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व राज्य मंत्री विजय प्रकाश, पूर्व विधान उदय नारायण चौधरी, झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, पूर्व मंत्री राज पलिवार, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान सहित विभिन्न दलों के नेता जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद कार्यक्रम में भाग लेंगे.
jamui, कलरव, पहला राज्य पक्षी महोत्सव का दूसरा दिन, CM नीतीश कुमार ने किया पक्षी महोत्सव में शिरकत
कार्यक्रम का आयोजन कोरोना का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम समापन के बाद प्रसाद वितरण का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बैठक में राजद नेता विजयशंकर यादव, लोजपा नेता प्रसादी पासवान , भाजपा नेता अंगराज राय,श्यामसुंदर राय, गजही मुखिया बाबूराम किस्कु, रामसिहडीह मुखिया कार्तिक पासवान, शिवनारायण यादव, जनार्दन यादव, नारायण राम सहीत पुरे कॉलेज परिवार उपस्थित थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट