जमुई, लक्ष्मीपुर प्रखंड के कैनुहट-रतनपुर मार्ग पर स्थित गौरा पंचायत के दिधरा गांव के पेट्रोल पंप पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा छिनतई के प्रयास असफल होने पर गोली चलाई गई. जिसमें पेट्रोल पंप कैसियर पंकज रावत जख्मी हो गए. पंकज रावत को एक गोली जांघ में एवं दूसरी गोली उसके दाहिने हाथ में लगी है. घटना शुक्रवार लगभग 5 बजे शाम की है. गोली बारी की जानकारी मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना से एसआई ललन पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और पंकज रावत को घायल अवस्था में लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल भेजा गया. जहां बेहतर इलाज हेतु पंकज रावत को जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया. वही मामले की छानबीन कर रहे एसआई ललन पासवान ने बताया कि युवक जख्मी है और अभी बयान देने में असमर्थ है. व्यक्ति के बयान पर और सीसीटीवी के द्वारा मिले साक्ष्य पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
CSP संचालक लूट के मामले में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया 5 अपराधी गिरफ्तार,लुटे हुए पैसे हुआ बरामद