चकाई प्रखंड अंतर्गत चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत के गुहिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.सीआरपीएफ 215वी वाहिनी के कमांडेंट मुकेश कुमार के निर्देशन में चकाई सीआरपीएफ कैम्प के सहायक कमांडेट अविनाश कुमार रॉय के नेतृत्व में सीआरपीएफ की टीम ने चकाई के अति नक्सल प्रभावित बरमोरिया पंचायत के गुहिया गांव में सीविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.जिसके तहत जरूरतमंद दिव्यांग,वृद्ध,विधवाओं और गरीबों को कंबल, साड़ी,मच्छरदानी इत्यादि वितरित किया गया.इसके अतिरिक्त पंचायत के सभी आगनवाड़ी केंद्रों और स्थानीय क्लबों को बाहरी दुनिया से जुड़ने हेतु रेडियो भी प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चकाई सीआरपीएफ कैम्प के सहायक कमांडेट अविनाश कुमार राय ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत अर्द्धसैनिक बल एवं आम जनता के बीच के खाई को पाटने की कोशिश की जाती है.उन्होंने कहा की “मिलाकर हाथ बढ़ेगें साथ ” मंत्र को लेकर आम जनता से जुड़ने का सीआरपीएफ की एक छोटी सी पहल है.
वो सुबह जरुर आएगी,जब नक्सल प्रभावित इलाकों में भी अमन-चैन कायम होगी:-कमांडेट मुकेश कुमार
इसी सोच के साथ सीआरपीएफ 215वीं बटालियन जमुई जिले में सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मानवीय संवेदनाओं के लिए हमेशा प्रयासरत रहती हैं.केंद और राज्य सरकार द्वारा सीआरपीएफ के माध्यम से इस तरह का आयोजन लगातार कर रही है.सीआरपीएफ द्वारा समय-समय पर इस तरह के कई जनकल्याण के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है ताकि जो लोग गलत धारा में शामिल हुए हैं,वो लोग भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें.
इस मौके पर चकाई थाने के अवर निरीक्षक सकलदेव सिंह,सीआरपीएफ के अधिकारी तथा जवान के बरमोरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्याम लाल सोरेन और अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि इत्यादि भी मौजूद थे.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट
देखें वीडियो,jamui,थाना में थानाध्यक्ष चंदन कुमार की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर की गई शांति समिति की बैठक