लक्ष्मीपुर प्रखंड के नजारी पंचायत के वार्ड नंबर 5 में सड़क निर्माण में खूब अनियमितता व मिलीभगत देखने को मिला. सड़क निर्माण के लिए सात निश्चय योजना से 569100 रुपए निकाल लिए गए. लेकिन सड़क निर्माण में बीच रास्ते में ही 3 से 4 फुट छोड़ दिया गया. नाम नहीं छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि नवल सिंह के घर से लेकर गणेश ठाकुर के घर तक करीब 600 से 700 फीट तक पेवर ब्लॉक निर्माण किया गया और नवल सिंह के घर से करीब 20 या 30 फुट की दूरी पर 4 या 3 फीट सड़क निर्माण नहीं किया.
इस सड़क के दोनों और एक भी घर नहीं है. आखिर किस उद्देश्य से वार्ड सदस्य मुखिया ने यह सड़क निर्माण कराया. आखिर वार्ड के कितने घरों को इस रोड से फायदा मिल रहा है, यह सोचने का विषय है. दबी जुबान में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है, कि वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव की मनमानी और मिलीभगत से इस रोड का निर्माण किया गया है.
jamui, नक्सली प्रवक्ता अरविंद दा उर्फ अशोक यादव के घर हुई कुर्की जब्ती, कई कांडों में था शामिल