जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर जमुई पुलिस द्वारा विशेष अभियान एस ड्राइव चलाया गया. विशेष अभियान के दौरान हत्या, लूट,डकैती, लेवी वसूलने इत्यादि कांड में 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.जिसमें 18 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.जमुई के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लेवी वसूलने के लिए कुछ अपराधी हथियार के साथ खैरा थाना क्षेत्र के घटवारी एवं उसके आसपास इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं. मिली सूचना पर संज्ञान लेकर त्वरित छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुधांशु कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार,प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष खैरा प्रशांत कुमार, एसपी सेल एवं जिला पुलिस बल शामिल थे. छापेमारी दल के द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा लगातार पुल निर्माण कंपनी से नक्सल के नाम पर लेवी वसूलने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था.
इन लोगों के निशानदेही पर अन्य जगह पर छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान जिस मोबाइल एवं सिम से लेवी वसूली की जा रही थी वह मोबाइल सिम कार्ड बरामद कर लिया गया. तकनीकी अनुसंधान में वॉइस द्वारा अभियुक्त की पहचान एवं मिलाप कर ली गई है. तकनीकी अनुसंधान के दौरान वॉइस रंजीत यादव पिता स्वर्गीय नरेश यादव पता जगरनाडीह थाना खैरा जमुई जिला की है. इसके साथ ही इस कांड में संलिप्त मिथिलेश यादव उर्फ मिट्ठू यादव पिता संजय यादव पता आचारडीह थाना सिकंदरा जिला जमुई एवं प्रकाश यादव पिता धनेश्वर यादव ग्राम गहलौर थाना सिकंदरा जिला जमुई को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 2 देसी पिस्तौल, 4 गोली,5 मोबाइल फोन और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
इसके अलावा जमुई पुलिस को एस ड्राइव विशेष अभियान के तहत 15 वर्षो से फरार नक्सली सुकन मरांडी पिता छोटन मारंडी पता चिलकाखार थाना चरका पत्थर से गिरफ्तार किया गया है. सोनो थाना क्षेत्र से लूट कांड के अभियुक्त सत्येंद्र दास, सिकंदरा थाना क्षेत्र से लूट कांड के अभियुक्त रामबाबू यादव, सिमुलतला थाना क्षेत्र मे विगत दिनों बैल चोरी के मामले में मॉब लिंचिंग के दौरान हत्या के आरोपित अभियुक्त बाजो राय,दिलीप राय एवं अलग-अलग कांडों में अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.
Jamui SP के निर्देश पर चलाया गया एस ड्राइव अभियान, 22 अपराधी हुए गिरफ्तार, 18 को भेजा गया जेल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल,अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुधांशु कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार,प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष खैरा प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष सिकंदरा सदाशिव साहा, थानाध्यक्ष जमुई चंदन कुमार, थानाध्यक्ष सोनो पंकज पासवान, थानाध्यक्ष झाझा श्रीकांत कुमार एवं जिले के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
भीम बांध में CRPF,G-कंपनी 215 बटालियन द्वारा गरीबों के बीच कंबल साड़ी रेडियो एवं अन्य सामान का वितरण